SBI E-Mudra Loan 2024 ऑनलाइन आवेदन पत्र

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की यह योजना उन लोगों को लोन की सुविधा देने के लिए है, जो पैसों की कमी के कारण अपना बिज़नेस या स्टार्टअप शुरू नहीं कर पा रहे हैं। इस योजना का लाभ स्टूडेंट्स और महिलाएं भी ले सकेंगी। यह लोन सरकार की तरफ से दिया जाएगा और इसे सिर्फ सरकारी बैंक ही दे सकेंगी जिसमें से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रमुख बैंक है।

E Mudra

 

विषय E-Mudra
उद्देश्य  लोन की सुविधा देना
लेख श्रेणी केंद्र सरकार की योजना
राज्य पूरे भारत में
लॉन्चेड बय  केंद्र सरकार 
Help Desk Phone No 0141-5166227,223,224
वेबसाइट  emudra.bank.sbi

SBI E Mudra Loan क्या है?

Sbi E Mudra Loan

E Mudra योजना भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू की गई एक योजना है। इस योजना के अंतर्गत 1000 से 50000 Rs. तक का लोन सरकार की तरफ से दिया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य उन लोगों को रोजगार देना है जो अपना बिजनेस या स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं, परंतु पैसे की कमी के कारण नहीं कर पा रहे हैं। इसका लाभ महिला और स्टूडेंट्स भी ले सकती है, इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको किसी भी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बैंक जाना होगा, जिसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रमुख है। बैंक में जाकर आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। एप्लीकेशन फॉर्म भरने का तरीका आगे लेख में समझाया गया है।

 

Also Read: PAN Card Application

E Mudra के लिए योग्यता

  • आपकी उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
  • आपका भारत निवासी होना अनिवार्य है।
  • आपका एसबीआई में बैंक खाता होना चाहिए।
  • एसबीआई बैंक खाते से आधार लिंक होना जरूरी है।
  • आप के आधार पर मोबाइल नंबर भी लिंक होना अनिवार्य है।
  • आपके ऊपर कोई पुराना लोन नहीं होना चाहिए। 

SBI E Mudra Loan के लिए रजिस्ट्रेशन करना सीखें

Online रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले आपको E-Mudra की अधिकारिक वेबसाइट emudra.bank.sbi पर जाना होगा। 

Emudra.Sbi.Co.In

  • वेबसाइट खुलने के बाद सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर डाले।
  • अब आपको अपना आधार नंबर डालकर “Get OTP” पर क्लिक करना होगा, जिससे आपके आधार से जुड़े नंबर पर एक OTP आएगी।
  • अब आपको अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का खाता नंबर डालना होगा। 
  • खाता नंबर डलके प्रोसीड पर क्लिक कर दें।

Sbi E Mudra Loan

  • इस पेज पर आपसे पर्सनल डिटेल पूछी गई होगी, जैसे- आपका नाम, शैक्षणिक योग्यता, मासिक आमदनी सभी जानकारी भरकर प्रोसीड पर क्लिक कर दें।

 Sbi E Mudra Loan Apply Online

  • इस पेज में आपसे बिजनेस की जानकारी मांगी जाएगी।

E Mudra

  • सारी जानकारी भरने के बाद एक बार फाइनल रिव्यु के लिए पूछा जाएगा।
  • सारी जानकारी कंफर्म करने के बाद  “Proceed to Esign” पर क्लिक कर दें।

Emudra.Sbi.Co.In

  • अब आपके नंबर पर ओटीपी आएगा उसको डालकर प्रोसीड कर दें।
  • प्रोसीड करने के बाद आप E Signature करके सबमिट कर दें।

Sbi E Mudra Loan

  • सब जानकारी भरने के बाद फाइनल प्रोसीड  करें इसके बाद आपको एक मैसेज आएगा जिसमें आपका फॉर्म स्वीकार कर लिया गया है, लिखा होगा। 

Offline रजिस्ट्रेशन

ऑफ लाइन रजिस्टर करने के लिए आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में जाना होगा। जिस शाखा में आपका अकाउंट हो वहां पर जाकर आपको एक फॉर्म फिल करना करना होगा। जिसको भरकर, सबमिट करने के बाद आगे की प्रक्रिया होगी।

SBI E Mudra Loan के प्रकार

 

इस योजना के तीन प्रकार हैं-

शिशु लोन-

इस लोन के तहत आपको Rs. 50000 तक का कर दिया जाएगा।

किशोर लोन-

इस लोन के तहत आपको Rs. 50000 से 500000 तक का लोन  दिया जाएगा।

तरुण लोन-

इसके तहत आपको Rs. 500000 से 1000000 तक का लोन दिया जाएगा।

सरकार द्वारा E Mudra के लिए मान्यता प्राप्त बैंकों की लिस्ट

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 
  • बैंक ऑफ बड़ौदा 
  • फेडरल बैंक 
  • विजया बैंक 
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र 
  • आईसीआईसीआई बैंक 
  • एक्सिस बैंक 
  • यस बैंक 
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 
  • पंजाब नेशनल बैंक 
  • देना बैंक 
  • आंध्र बैंक
  • आईडीबीआई बैंक

E Mudra के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकता है

  1. प्रोपराइटरशिप फर्म 
  2. पार्टनरशिप फर्म 
  3. छोटी निर्माण इकाई 
  4. सर्विस सेक्टर की इकाई 
  5. दुकानदार 
  6. फल-सब्जी विक्रेता 
  7. ट्रक/कार चालक 
  8. होटल मालिक 
  9. रिपेयर शॉप मशीन ऑपरेटर 
  10. छोटे उद्योग 
  11. खाद्य प्रसंस्करण इकाई 
  12. ग्रामीण एवं शहरी इलाके के अन्य उद्योग

SBI E Mudra Loan की ब्याज दरें क्या है?

 Sbi E Mudra Loan Apply Online

इस योजना के तहत कोई निश्चित ब्याज दर नहीं है, अलग-अलग बैंक पैसों के जोखिम के आधार पर ब्याज लेती है। आमतौर पर न्यूनतम ब्याज 12% होती है।

E-Mudra के लिए कुछ जरूरी मापदंड

  • आवेदक की मासिक आय कम से कम Rs.17000 होनी चाहिए।
  • अगर कोई उद्यम लोन ले रहा हो तो उसका कारोबार कम से कम 15 लाख सालाना होना चाहिए
  • अगर किसी व्यक्ति को नए कारोबार के लिए लोन चाहिए तो वह कम से कम 10 साल जॉब किया हो।
  • अगर कोई कारोबारी लोन लेना चाह रहा हो तुम्हें कम से कम पिछले 5 साल से कारोबार कर रहा हूं।
  • आवेदक का बैंक में अकाउंट कम से कम 1 साल पुराना होना चाहिए अन्यथा निवास के लिए दिए गए प्रमाण पर आवेदक 1 साल से रह रहा हो।

 

  • अगर आप ऐसी ही और भारत सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर पढ़ें-

Frequently Asked Questions


E-mudra के लिए आवेदन कैसे  होगा?

E-mudra  के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से किया जाता।

इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

 इस योजना के अधिकारी वेबसाइट emudra.bank.sbi

इस योजना में कितने तक का लोन मिल सकता है?

 इस योजना में आपको 1000000 तक का लोन मिल सकता है।

 ई मुद्रा लोन की ब्याज दर क्या होगी?

इस लोन की ब्याज दर कम से कम 12% होगी। 

Leave a Comment